Bajaj Health EMI Card क्या है ?
Bajaj Health EMI Card एक EMI Card है ! जिससे Bajaj आपको आपके Credit Score को देखते हुए Limit देता है !जिसका इस्तेमाल आप कही भी Treatment के लिए कर सकते है!
Bajaj Finserv ने Bajaj EMI Card को हाल ही में Launch किया है, ये Without Income Proof आसानी से मिल जाता है ! इस्तेमाल किये गए पैसे को बिना ब्याज 18 महीनो तक के छोटे किस्तों में आसानी से Repayment कर सकते है !
बजाज हेल्थ ईएमआई कार्ड कैसे मिलता है ?
Bajaj Finserv आपके पुराने Record को देखते हुए ये Card आपको Offer करता है !अगर आप Bajaj Finserv के पुराने ग्राहक है तब आपको ये Health EMI Card का Offer Bajaj देता है !
आप अपने सभी Offer को Bajaj Experia Wallet में देख सकते है ! Bajaj Health EMI Card का Offer आपको आपके Bajaj Experia Card में दिखाई देता है तो आप Apply कर सकते है !
Bajaj Health EMI Card कैसे Apply करे !
- Bajaj के Existing Customer है तो Bajaj Exeperia App को अपने फ़ोन में Download करे
- Bajaj Experia App में अपने उसी Mobile Number से Login करे जो Bajaj Finserv में Registered है
- App खुलते ही निचे Bottom में “Offers” पर टैप करे !
- यहाँ आपको अगर “Bajaj Health EMI Card” Offer दिखाई देता है ! तो उस पर टैप करे !
- दुसरे Window में Fee और Features दिखाई देगा निचे Get Now पर टैप करे !
- आपके Number पर Otp आएगा और आपका Request Submit हो जायेगा !
- अब अगले कुछ दिनों में आपके Register Address पर आपका Health Emi Card आ जायेगा !
हेल्थ ईएमआई कार्ड Benefits क्या है
- आपको 1 लाख तक Free Accidental Cover मिलता है !
- 270+ Hospital और Clinic में इस्तेमाल कर सकते है !
- Health Emi Card को 1000 से ज्यादा शहरो में इस्तेमाल कर सकते है !
- इस्तेमाल की गई Limit को आप 2 से 18 महीनो के आसान क़िस्त में भुगतान कर सकते है !
- Card को कही भी कभी भी इस्तेमाल कर सकते है !
- किसी भी तरह का Documents नहीं देना होगा
- एक Card से पुरे परिवार का Treatment करा सकते है!
Bajaj Health EMI Card कार्ड की लिमिट क्या होती है ?
जब आप बजाज हेल्थ ईएमआई कार्ड Apply करते है ! तो हो सकता है उस समय आपको कम लिमिट मिले, ये Limit आपके पुराने Bajaj Finserv Loan Repayment को देखते हुए मिलता है ! ये Limit 50000 से 4 लाख तक मिलता है, Credit History को देखते हुए भी कम और ज्यादा हो होता है !
Fee & Charges क्या है ?
दोस्तों वैसे तो इस्तेमाल की गई Limit को कुछ दिनों तक बिना ब्याज के भुगतान करने का प्रावधान है !
इसके लिए सालाना शुल्क देना होगा और साथ में Joining Fee भी देना होगा जो की 707 + GST होगा,
बजाज हेल्थ ईएमआई कार्ड Activate कैसे करे
अगर आपको आपका Card मिल गया है ! और आप उसे Activate करना चाहते है तो उसके लिए बस Mobile पर आये Otp का इस्तेमाल करना होता है,
आपका Health EMI Card पहले से Pre Activate होता है ! Card के साथ आपको PIN भी मिलता है जिसका इस्तेमाल आप Transaction करते समय कर सकते है
CARD APPLY HERE
जरुरी सुचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।