Cashin Loan App Details आज अगर हमे Cash की तत्काल जरुरत हो तो हमारे पास बहुत से Online App है जो Instant मदद करते है हां आपको अगर इसके बारे में जानकारी हो तब क्योंकि ऐसे बहुत से Application जो आपको ठग भी सकते है ,
Loan App Cashin
CashIn Fintech Private Limited ,दोस्तों ये संस्था कुछ अलग अलग देशो में काम करती है India,Philippines और Indonesia ,अब वैसे तो संस्था का एक Legal नाम भी है लेकिन ये संस्था लगभग 1000 से ज्यादा Member के साथ काम करती है
हलाकि ये कर्मचारी नहीं है इन्हें आप एक Owner का दर्जा दे सकते है मेरा मतलब है जब भी को इस Loan App के अंदर Apply करता है Loan के लिए तो नजदीकी Investor को Notification जाता और वो Loan लेने वाले की सभी Documents और Kyc Details की जाँच करता है अगर उसे वो Profile ठीक लगता है वो Loan देता है अथवा आगे Forward करता है ,ये सभी जानकारी में इनके Website के आधार पर आपको सभी दे रहा हूँ !
Personal Loan
एक ऐसा Platform है जो User को Urgency में Digitally Loan देता है ! बिना किसी Physical Activity के ,तो यहाँ जब आप Loan Apply करते है ! तो आपको ज्यादा से ज्तादा 20,000 का Loan मिलता है ! लेकिन शुरू में ये Loan छोटे होते है ! जैसे जैसे आप Loan का भुगतान करते है आपकी Credit Score इस App में बढ़ता जाता है और आपको बड़ा Loan मिलता है !अगले समय में !
सैलरी के आधार पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
सैलरी के आधार पर पर्सनल लोन की राशि आम तौर पर हर बैंक/ NBFC में अलग- अलग होती है! और यह इनकम, वर्तमान में ! कितनी लोन ईएमआई का भुगतान करना है !और आमतौर पर, यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है ! और कोई कर्ज बकाया नहीं है और अगर है तो कम है! तो आप बैंक की योग्यता शर्तों के मुताबिक 40 लाख रु. तक के पर्सनल लोन के लिए योग्य हो सकते हैं !
Cashin Loan App Eligibility
- अगर आप Cibil कम भी है तो आपको Loan आसानी से मिल जाता है !
- अगर एक Indian है तो !
- आपकी उम्र 21 के ऊपर
- महीने की आये आपकी Stable है!
- Bank Account में Transact होती है !
- आपके पास एक Smartphone और Internet Connectivity होनी चाहिए !
Documents
- एक Selfie
- Legal Id Proof यानी Pancard
- Address Proof में आधार Card Upload करने होंगे
- आपको बड़े Loan के लिए Kyc Document जो दुबारा से App के अंदर होगा
- Bank Statement Upload करने की जरुरत होगी
- Personal Info साथ ही Professional Info की जानकारी App के अंदर डालनी होगी ,
Fee & Tenor
आपको यहाँ Interest लगने वाला है Upto 30% तक यानी ये आपके Credit History के ऊपर हमेशा ही बदलते रहेगा ,साथ ही आपको यहाँ Processing Fee देना पड़ेगा लगभग 10% और उसके ऊपर GST Applicable होगा ,
इसके अलवा आपको Na ही किसी भी तरह का Advance Payment करना है और Na ही Hidden Cost लेकिन जब आप Loan Repay करेंगे तो आपके पास Multiple Option होते है जैसे आप अगर Wallet ,Upi या Internet Banking से अपने Loan का भुगतान करते है आपको आपको कुछ 1 या 2% का Handling Charge और देने होंगे Loan लेने के लिए !