Google Pay लोन कैसे अप्लाई करे, आज आप चाहे किसी भी UPI पेमेंट वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे है ! आपको सभी जगह पर्सनल लोन मिल जायेंगे !
गूगल पे लोन कैसे अप्लाई करे क्योंकि ये Pre Approved लोन होता है ! तो आपको कम कम डाक्यूमेंट्स यहाँ घर बैठे अपलोड करने होते है ! और आपका ये लोन तुरंत ही आपके खाते में आ जाता है !
गूगल पे लोन कैसे अप्लाई करे !
- गूगल पे ऐप अपने फ़ोन में Install करे !
- अपने मोबाइल नंबर या इमेल से Signup करे !
- अब आपको Screen पर Business And Bill के बगल में दिए गए Explore पर टैप करना है !
- निचे स्क्रॉल करते हुए फाइनेंस वाले Section पर जाना है !
- आपको कई सारे बिज़नेस दिखेंगे, लोन देने वाली संस्था के बगल में Get Credit भी दिखाई देगा !
- Get Credit पर टैप करे !
- Screen पर आपको Apply करने का Option दिखाई देगा !जहाँ आपको Signin या Signup करना होगा,
- अपनी पूरी जानकारी और KYC Documents Upload करे !
- लोन Approval के बाद आपके खाते में उस लोन देने वाली संस्था द्वारा भेज देय जाता है
- क़िस्त आपको अब निर्धारित समय पर देनी होगी.
Google Pay लोन कैसे देता है ?
दोस्तों गूगल पे जब भारत में गूगल ने लांच किया था ! तब भी बहुत से UPI वॉलेट पहले से काम कर रही थी! इसलिए गूगल ने कुछ NBFC और बैंक के साथ मिलकर ये सुनिश्चित किया था की यूजर को अब गूगल पे से लोन बस कुछ मिनटों में मिल जायेगा,
आज 2021 में गूगल पे लोन सेवा अभी भी शुरू नहीं हुई है ! लेकिन फिर भी आप Google Pay से लोन अप्लाई कर सकते है जैसा की ऊपर आपको बताया हुआ है!
गूगल पे लोन के लिए Eligibility क्या है
की मदद से लोन लेने के लिए सबसे पहली योग्यता (Eligibility) आपका CIBIL Score ठीक होना चाहिए,! आप गूगल पे पुराने यूजर होने चाहिए,
आपकी उम्र 20 या उसके ऊपर होनी चाहिए, आपके पास Income का Source होना चाहिए ! फिर कही आने वाले समय में आपको लोन ऑफर गूगल पे पर मिल सकता है !
गूगल पे लोन के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए
आपको Google Pay से Pre Approved Loan लेने के लिए KYC डाक्यूमेंट्स देना होगा, KYC करने के लिए आपका ID Proof, Address Proof के साथ आपका Income Proof भी देना पड़ सकता है !
Google Pay लोन पर ब्याज क्या है
जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा गूगल पे आपको यहाँ लोन नहीं दे रहा है! तो ये ब्याज वो लोन देने वाली संस्था तय करेगी की कितना ब्याज आपको यहाँ देना होगा,
लेकिन अमूमन आपको गूगल पे लोन पर सलाना ब्याज 18% से लेकर 36% तक देना पड़ सकता है
Google Pay लोन रीपेमेंट कैसे करे
दोस्तों गूगल पे से लिए गए लोन का रीपेमेंट आप डेबिट कार्ड, UPI, इन्टरनेट बैंकिंग से आसानी से कर सकते है ! आप लोन रीपेमेंट के लिए गूगल पे का भी इस्तेमाल कर सकते है
गूगल पे लोन पर प्रोसेसिंग फी क्या है
यहाँ आपको गूगल पे लोन का प्रोसेसिंग Fee 2.5% तक देना होता है ! ये कम और ज्यादा हो सकता है क्योंकि ये लोन देने वाली संस्था तय करती है