FD में बैंकों का फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का एक भरोसेमंद ऑप्शन है ! FD में निवेश की सुविधा आपको 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए मिलती है! बैंकों में जमा पर भरोसा रहने के साथ-साथ इस पर एक निश्चित ब्याज आपको तय समय पर मिलती है !. उस वक्त बाजार के हालात चाहे जो हों ! आपको डिपॉजिट पर तय ब्याज मिलेगा. FD की सिर्फ इतनी ही खासियत नहीं है! बल्कि कई ऐसे फायदे हैं !
इमरजेंसी में निकाल सकते हैं ! पैसा
FD करने के बाद आपके पास यह मौका रहता है कि आप मैच्योरिटी से पहले भी पैसा निकला सकते हैं. हालांकि, प्री-मैच्योर विद्ड्रॉअल के लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है. अलग-अलग बैंकों में यह अलग-अलग होता है. अमूमन यह एक फीसदी तक हो सकता है.
लोन भी मिल जाएगा
FD की एक खासियत यह भी है कि आप इसके बदले लोन ले सकते हैं ! अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत आ जाए तो बिना एफडी को तुड़वाए आप इसके बदले लोन ले सकते हैं! आमतौर पर जितने रुपये की एफडी होती है! उसका 90 फीसदी तक लोन के रूप में आसानी से मिल जाता है. !
FD में निश्चित बयाज मिलता है
FD पर ब्याज दरों में बदलाव का असर नहीं होता है. एक बार जिस ब्याज दर FD में आपने निवेश कर दिया, वह आपको गारंटीड मिलेगा. इस दौरान, अगर ब्याज दर कम होती है तो भी तय ब्याज ही मिलेगा. अगर इस दौरान बैंक अपनी ब्याज दर को बढ़ा देती है तो निवेशक को इसका फायदा नहीं मिलता है
कई ऑप्शन मिलते हैं.FD में
फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश के कई ऑप्शन मिलते हैं ! इसमें आप अपनी रकम और समय के मुताबिक FD करा सकते हैं! आमतौर पर एफडी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए कराई जा सकती है! एसबीआई न्यूनतम 1000 रुपये तक की FD करता है!
FD पर रिस्क फ्री
फिक्स्ड डिपॉजिट को देश में सबसे ज्यादा रिस्क फ्री निवेश ऑप्शन माना जाता है !बैंकों पर आरबीआई की निगरानी रहती है! किसी दूसरे जमा विकल्पों के मुकाबले एफडी एक सेफ ऑप्शन है.!
FD करते वक्त इस बात की अच्छे से जांच कर लें! कि बैंक आपको आपकी रकम पर कितना ब्याज दर दे रहा है! FD पर जो रिटर्न व्यक्ति को प्राप्त होता है, वह पूरी तरह सुरक्षित होता है ! फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा किए गए पैसों पर मार्केट के अप डाउन का कोई असर नहीं होता !
हमारे सोशल मीडिया को तुरंत फॉलो करे!
जरुरी सुचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं ! और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।