एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में आप घर बैठकर जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं ! इसके अलावा आपको फ्री में वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है! और आपको इसमें आपको इसमें up to 7% का इंटरेस्ट रेट मिलता है!
आपको किसी भी ब्राउज़र में जाना है !और वहां पर टाइप करना है एयू बैंक डॉट इन आप उस बैंक की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे !
- विशेषताएं
- आपका जो भी इंटरेस्ट होगा वह महीने में दे दिया जाएगा
- आप यहां पर जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं
- फ्री ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं आइएमपीएस एनईएफटी आरटीजीएस
- आपको फ्री में वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिल जाएगा
इसमें योग्यता क्या क्या होनी चाहिए ?
- आपकी आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
- और पैन कार्ड होना चाहिए
- एयू स्मॉल बैंक से किसी भी तरह का अकाउंट ओपन हो या ना हो यह जरूरी नहीं है
बैंक में खाते की क्या लाभ है ?
- आपकी आई सुरक्षित रूप से रखता है
- बचत राशि पर ब्याज प्राप्त करता है
- अगर किसी तीसरे व्यक्ति को आप की धनराशि देनी हो ! तो चेक बैंक के फिट ड्राफ्ट के जरिए दे सकता है!
- बिल आदि का भुगतान आप बैंक से सीधे कर सकते हैं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के तरीके
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करें ?
इस एप्लीकेशन को आप गूगल ब्राउज़र से भी अप्लाई कर सकते हैं !और प्ले स्टोर पर जाकर एप्लीकेशन से भी अप्लाई कर सकते हैं और ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं!
सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा! जो आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो वही डालना है !और ओटीपी से वेरीफाई करना है फिर आपको आधार कार्ड नंबर अपडेट करना है! और फिर जो आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है !उस ओटीपी आएगा उसको भी वेरीफाई करना होगा ताकि आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जाए ! और आधार कार्ड की सारी डिटेल मैच कर लेगा और ईमेल आईडी भी वेरीफाई करें!
उसके बाद ! वह आपसे आपकी पर्सनल डिटेल मांगेगा और वह आपको देनी होगी! उसके बाद आपको आपके पैन कार्ड का वेरिफिकेशन करना होगा ! और आपका अकाउंट आसानी से ओपन हो जाएगा और आप तो वर्चुअल डेबिट कार्ड मिल जाएगा !
निष्कर्ष
हम आपको बताना चाहते हैं अगर आपके पास कोई भी बैंक अकाउंट नहीं है! और आपकी आयु 18 साल से ऊपर है! तो एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक आपको जीरो बैलेंस के साथ अकाउंट खोलने की परमिशन देता है ! आप अपना अकाउंट बिना किसी बैंक कि ब्रांच जाए घर बैठे खोल सकते हैं !तथा एयू स्मॉल बैंक आपको घर बैठे ही आपके वर्चुअल डेबिट कार्ड दे देगा ! आईएफएससी कोड दे देगा तथा सभी तरीके की फैसिलिटी देगा जो अन्य बैंक देती है!
AU Bank Zero Savings
जरुरी सुचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।